आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 25 दिसम्बर,नगर परिषद के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज अटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट के तहत 348 आवासों का निर्माण किया जा रहा है, वर्तमान में 88 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य जारी है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कार्य की धीमी प्रगति होने के कारण की जानकारी ली,उन्होंने सम्बंधित कॉन्ट्रैक्टर को पेनाल्टी लगाने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कॉलोनी निवासियों से चर्चा कर पेयजल, स्वच्छता आदि मुद्दों की जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने अपशिष्ट प्रबंधन करने, स्वच्छता व्यवस्था, सीढ़ी निर्माण आदि के सम्बंध में नगर परिषद को निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, सीएमओ सत्येंद्र सालवार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने निर्माण कार्य के लिए शासकीय भूमि का किया निरीक्षण
नगर में इंडोर स्टेडियम, संयुक्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और तहसील भवन आदि का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य के लिए उपयुक्त शासकीय भूमि के लिए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज उत्कृष्ट मैदान, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 6 में भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य हेतु की जाने वाली आगामी आवश्यक कार्यवाही के लिए एसडीएम डिंडोरी को निर्देशित किया। उन्होंने अनुपयोगी शासकीय भूमि, जीर्ण शीर्ण भवन को चिन्हित कर उपयुक्त कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, सीएमओ सत्येंद्र सालवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।