“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा“ के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत आज कस्तूरबा कन्या छात्रावास डिण्डौरी एवं अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास में बालिकाओं को जेंडर आधारित हिंसा की जानकारी दी गई, उन्हें जागरूक किया गया। प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती नीतू तिलगाम के द्वारा आपातकालीन हेल्पलाईन एवं सायबर अपराधों को कैसे सुरक्षित करें इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हे हेल्पलाईन के उपयोग के बारें में जागरूक किया गया। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, हम होंगे कामयाब पखवाड़ा, पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड लाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (सखी) हेल्पखलाईन नम्बर 7828195167, महिला हेल्प लाइन (181) के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे, विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया एवं निकिता मरकाम भी मौजूद रहीं।
Home
डिण्डोरी
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा“ अंतर्गत कस्तूरबा कन्या छात्रावास डिण्डौरी एवं अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास में बालिकाओं को किया गया जागरूक