ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 9 दिसम्बर,शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे आज क्षेत्रभ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अझवार के पोषक वन ग्राम उमरधा में जनसभा को संबोधित किया और ग्रामवासियों से मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए और समस्याओं के निदान के लिये संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। उमरधा तिराहा से प्राथमिक शाला तक बनाये जाने वाली सी,सी, सड़क का भूमि पूजन किया। उमरधा के ग्रामीणों की मांग पर स्कूल टोला से बैगानटोला के बीच में पड़ने वाले नाले पर जल्द ही पुल बनाये जाने का आश्वासन दिया।जनमन आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।तथा संगठन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
तथा सचिव रोजगार सहायक तथा मोबेलाईजर को सभी पात्र लोगों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे, मंडल अध्यक्ष शुशील राय, महिला मोर्चा प्रभारी स्नेहलता ठाकुर, ग्राम पंचायत अझवार के सरपंच रेशमा मरावी सचिव जगदीश उईके शक्ति केन्द्र संयोजक भगत साण्डया , दिनेश अग्रवाल, राजेश कुशराम ,ईश्वर दुबे ,पूरनलाल कनौजिया सहित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी,कर्मचारी,कार्यकर्ता,तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार इससे पहले ग्राम पंचायत दुहनिया में कार्यक्रम था। तथा उमरधा के बाद सारसताल, रामगूड़ा में भूमिपजन, लोकार्पण आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगें। रामगूड़ा में सायंकालीन छतीसगढी़ सांस्कृतिक कार्य क्रम भी आयोजित किया जायेगा।