आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 28 दिसम्बर,आज शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के बीच सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्व विभाग की टीम का नेतृत्व कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस विभाग का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने किया। पुलिस विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,निर्धारित 15 ओवरों में 161 रन बनाये। जिसके जवाब में राजस्व विभाग की टीम 100 रन ही बना सकी। राजस्व विभाग की टीम में कलेक्टर हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा,आईएफएस प्रशिक्षु बालासुब्रमण्यम,आईएफएस प्रशिक्षु ध्रुव श्रीवास्तव सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। वहीं पुलिस विभाग की टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गन्नाथ मरकाम सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ को मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच का आयोजन खेल एवं युवा विभाग के तत्वाधान में किया गया।मैच के आयोजन में एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, तहसीलदार डिंडोरी आर पी मार्को, खेल चेतराम अहिरवार राजकुमार अजीत नीरज सहित अन्य की भूमिका प्रमुख रही। सद्भावना मैच के माध्यम से आपसी सहभागिता बढ़ाने का सन्देश दिया गया।
सद्भावना मैच की अंपायर देवेंद्र बर्मन नेहरू युवा केंद्र, राकेश सहारे अध्यक्ष क्रिकेट संघ डिंडोरी, स्कोर लेखन की भूमिका राजेश यादव , उमेश यादव, एवं राजू बर्मन ने क्रिकेट कमेंट्री का संचालन किया।