आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 28 दिसम्बर,मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल महाकौशल विज्ञान परिषद के तत्वाधान में शासकीय हाई स्कूल मुडकी डिंडोरी में राष्ट्रीय गणित दिवस का साप्ताहिक आयोजन हुआ जिसमें महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का चलचित्र प्रदर्शन ,निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 /12/ 24 से 28/ 12 /24 तक हुआ जिसमें आयोजित गणित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सागर श्रीवास ,रंजीत ठाकुर ,गणेश प्रसाद ,पोस्टर प्रतियोगिता में सागर श्रीवास, रंजीत, गेहरू एवं रंगोली प्रतियोगिता में कमलवती विद्या, विकास ,नाबिया ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय गणित दिवस के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश नीरिया ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में हर वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। संस्था प्राचार्य एवं विज्ञान भारती की जिला संयोजक सुनीता नामदेव द्वारा रामानुजन संख्या 1729 के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं बताया कि रामानुजन संख्या के जादूगर थे। शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी सैयाम, मोहम्मद शकील मंसूरी,श्रीमती माया धुर्वे ,श्रीमती अभिलाषा साहू ,श्रीमती सोनाली पांडे मार्गदर्शी भूमिका में रहे। कार्यक्रम का समापन दिनांक 06/01/2025 को महाकौशल विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में किया जावेगा।