गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24
बुधवार 4दिसंबर
डिंडोरी । समनापुर विकासखंड अंतर्गत गंगू टोला में एक नाबालिक राजेश मरावी पिता स्व माहू सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष
की करंट लगने से मौत हो गई थी ।
जिसमे राजेश मरावी पिता स्व माहू सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष जाति बैगा निवासी बैगा टोला चांद रानी समनापुर गंगू ओला समनापुर में हेतराम बर्मन के घर पर और खेत में काम करने जाता था। हेतराम बर्मन के घर पर काम देखना और खेती-बाड़ी के काम में हाथ बटाने का काम करता था।
घटना की रिपोर्ट थाना समनापुर में मृतक की मां ननकी बाई पति स्व. माहूसिंह मरावी जाति बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चाँदरानी बैगाटोला के द्वारा कराई गई ।शव पंचनामा कार्यवाही कर जरिये सैनिक 61 श्यामदास सोनावनी के शव का पीएम सीएचसी समनापुर के डाक्टर रोहित मैसी से कराया जाकर शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया जो डा. ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु बिजली के करंट से होना लेख किया गया था ।उक्त घटना पर अपराध धारा 106 (1) बी. एन. एस. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।
इनका कहना है
हेतराम बर्मन द्वारा अपने घर से 250 मीटर दूर अपने खेत में अनाधिकृत रूप से तार खींचकर मोटर से सिंचाई की जा रही थी उनका पम्प का कोई वैध कनेक्शन नहीं था बिजली की चोरी की जा रही थी।
श्रीकांत शिंदे
कनिष्ठ अभियंता वितरण केंद्र समनापुर
सम्बंधित बिजली चोरी मामले में विभाग के द्वारा एफ आई आर के लिए पुलिस को लिखित जानकारी दे दी गई है ।
राकेश बघेल
कार्यपालन अभियंता म प्र पू क्षे वि वि कं लि डिन्डोरी