कैरियर काउंसलर प्रशांत साहू ने स्कूल की छात्राओं को दी आवश्यक जानकारी
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 दिसम्बर, सीएम राइज विद्यालय शहपुरा में कैरियर काउंसलर प्रशांत कुमार साहू के द्वारा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं के बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया । जिसमें विद्यार्थियों को उनकी रुचि, क्षमता एवं अवसर के अनुसार अपने आप का आंकलन करके एवं SWOT सिद्धांत के अनुसार अपनी शक्ति, कमजोरी, अवसर एवं बाधाएं पर विचार करने के उपरांत ही अपने करियर को चुनने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में रुचि, क्षमता एवं अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया गया कि हम अपनी रुचि, क्षमता, अवसर को कैसे जाने इसके बारे में बताया गया। इसके उपरांत SWOT सिद्धांत के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई एवं यह समझाइश दी गई कि इन सभी बातों पर विचार करने के बाद ही कक्षा 10 वीं के बच्चों को कक्षा 11वीं में कौन से विषय लेना है तथा कक्षा 12वीं के बच्चों को भविष्य के लिए किस तरह प्लानिंग करना चाहिए यह बताया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के विषय गणित, जीव विज्ञान, कला, कृषि, कॉमर्स एवं होम साइंस विषय को लेकर किन-किन क्षेत्रों में कैरियर बनाने के अवसर हैं, इस पर जानकारी दी गई साथ ही इन क्षेत्रों में जाने के लिए विद्यार्थियों को कौन-कौन सी परीक्षाएं देनी होगी और उन परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्या रणनीति बनाई जाए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद जिन कोर्स में प्रवेश मिल जाता है, उसमें शासन की तरफ से किस तरह वित्तीय सहायता की जाती है इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यार्थियों के लिए यह सत्र बहुत उपयोगी और अच्छा रहा। इसमें संस्था के प्राचार्य यशवंत साहू सहित विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।