पुलिस बैंड जनता और पुलिस के बीच सहभागिता में वृद्धि करने का माध्यम
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 16 दिसम्बर,जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल के तत्वाधान में आज पुलिस बैंड ने आज रानी अंवतिबाई चौक में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीतों की मधुर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ऐ मेरे वतन के लोगों सारे जहाँ से अच्छा, कदम-कदम बढाए जा जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की धुन पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया।
पुलिस बैंड जनता और पुलिस के बीच सहभागिता में वृद्धि करने का माध्यम है। पुलिस बैंड के स्वर आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं।उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, एसडीओपी डिंडोरी के के त्रिपाठी, एसडीओपी बजाग पुरषोत्तम मरावी, थाना प्रभारी गिरवर उइके, यातायात थाना प्रभारी सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक कुंवर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस बैंड के नायक
11 सदस्यी पुलिस बैंड में प्रधान आरक्षक बलमत सरौते , आरक्षक सुंदरलाल कुशराम, राकेश पंचेश्वर, महेन्द्र नेटी, दवल सिंह, टीसी संतोष मरावी एवं विशेष सहयोगी दस्ता में आशुतोष, अनिल मरावी, चमन मसराम, उयेद कुमार और किशोर ने रोचक प्रस्तुति दी।