आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,आन्ध्रप्रदेश में जिले के दो श्रमिकों को जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा था जिसकी सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त होते ही कलेक्टर हर्ष सिंह के द्वारा सर्तकता दल गठित कर जिला प्रकाशम आन्ध्रप्रदेश भेजा गया जहां सर्तकता दल डिंडौरी , जनसाहस फाउंडेशन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित दल के सहयोग से दोनों बंधक श्रमिकों को विमुक्त करवाकर स्थानीय प्रशासन ओंगोल जिला प्रकाशम द्वारा विमुक्त प्रमाण पत्र दिया गया एवं 77 हजार की राशि का श्रमिकों को तत्काल भुगतान कराया गया। आज कलेक्टर हर्ष सिंह ने संबंधितों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी ली, उन्होंने बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी का कार्य सराहनीय रहा। जनसाहस फाउंडेशन की मजदूर हेल्पलाइन नम्बर 180012011211 पर कोई भी व्यक्ति ततसंबंध में सूचना दे सकता है। उक्त हेल्पलाइन नम्बर का अधिक से अधिक आमजनों की सुविधा के लिए जागरूक करें।
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,आन्ध्रप्रदेश में जिले के दो श्रमिकों को जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा था जिसकी सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त होते ही कलेक्टर हर्ष सिंह के द्वारा सर्तकता दल गठित कर जिला प्रकाशम आन्ध्रप्रदेश भेजा गया जहां सर्तकता दल डिंडौरी , जनसाहस फाउंडेशन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित दल के सहयोग से दोनों बंधक श्रमिकों को विमुक्त करवाकर स्थानीय प्रशासन ओंगोल जिला प्रकाशम द्वारा विमुक्त प्रमाण पत्र दिया गया एवं 77 हजार की राशि का श्रमिकों को तत्काल भुगतान कराया गया। आज कलेक्टर हर्ष सिंह ने संबंधितों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी ली, उन्होंने बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी का कार्य सराहनीय रहा। जनसाहस फाउंडेशन की मजदूर हेल्पलाइन नम्बर 180012011211 पर कोई भी व्यक्ति ततसंबंध में सूचना दे सकता है। उक्त हेल्पलाइन नम्बर का अधिक से अधिक आमजनों की सुविधा के लिए जागरूक करें।