ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 28 दिसम्बर,डिण्डौरी, डिपो तिराहा से बटौंधा पाली निर्माणाधीन मार्ग के हल्की सी बरसात से हाल बेहाल है। कहीं पूरी सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी है। तो कहीं मिट्टी मुरुम की फिसलन से परेशानी बनी हुई है। बाईक के टायरों में मिट्टी चिपक कर जाम हो जाती है, और फिसलन में बाइक नागिन डांस करने लगती है। सड़क निर्माण एजेंसी के द्बारा दोनों तरफ से सड़क खोद दी गई, जिससे हल्की सी बरसात में ही लोगों को आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई रूट बदल कर, तो कुछ लोग बस का सहारा ले रहे हैं। पर बस का सफर भी सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।बडे़ वाहन तो जैसे तैसे कर निकल जा रहे हैं।पर बाईक ,आटो सहित छोटे वाहनों के लिए परेशानी बनी हुई है। कुल मिलाकर हल्की बारिश होने के बाद से सड़क की स्थिति बेहद खराब है।जिससे कभी भी अप्रिय स्थिति बन सकती है सड़क निर्माण एजेंसी द्बारा कार्य प्रगति पर होने डायवर्सन ,और सड़क निर्माण की स्थिति से संबंधित साईन बोर्ड लगवाना चाहिए ।जिससे आम जन को कुछ हद तक सुरक्षा मिल सके।अझवार ,दुहनिया और बटौंधा के आस पास आवाजाही में सबसे ज्यादा दिक्कत बताई जा रही है।