आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 6 दिसंबर डिण्डोरी ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी जिले की जिला समिति की बैठक मैक्रोटक इंस्टीट्यूट डिंडोरी में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मण्डला विभाग के विभाग संगठन मंत्री श्री रामाधार सिंह बैस जी का रहना हुआ।
जिला समिति बैठक में जिले भर की मासिक योजना प्रवास एवं कार्यक्रम को लेकर बनाई गई ,साथ ही शिक्षा क्षेत्र में सुधार एवं 6 दिसंबर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर समरसता यात्रा निकालने की योजना बनाई गई व 29,30,31 दिसम्बर को कटनी में आयोजित होने वाले प्रांत अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई।
जिला समिति में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मण्डला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस जी,डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया जी,जिला एस एफ ड़ी प्रमुख डॉ विकास जैन जी,जिला संयोजक विवेक मार्को जी,भाग संयोजक विशाल ओबेरॉय जी,जिला राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अदिति गौतम जी,जिला एस एफ एस प्रमुख रिंकू सोनवानी जी,जिला खेलो भारत प्रमुख संजय बर्मन जी,नगर सह मंत्री नेहा पांडे जी उपस्थित रहे।