आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 4 दिसम्बर,नगर के प्रतिष्ठित नायक परिवार के मनीष नायक( मंटू) मिनी नायक के पिता नगरपंचायत उपाध्यक्ष सारिक नायक के ससुर महेंद्र नायक (बाबू जी) 72 वर्ष पूर्ण कर अकस्मात हृदयाघात होने से नायक परिवार को छोड़ देव लोक गमन कर गये।
उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 5 दिसम्बर प्रातः 11 बजे निज निवास वार्ड नंबर 4 मेन मार्केट से मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
आई विटनेस न्यूज 24 परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।