आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 24 दिसम्बर, जिला मुख्यालय में बसपा कार्यकर्ताओं ने अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एससी/एसटी आदि के मसीहा, प्रेरणाश्रोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित एवं उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग करने पर विरोध जताते हुए कहा
यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।ज्ञापन में लिखा गया है कि
महोदया, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी, जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए, इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है।
आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस गंभीर मामले में सोच-विचार करके इस पर कुछ ना कुछ जरूर उचित निर्णय करेंगी।ज्ञापन देने में
ललित बनावल,बाकर अली, अंसार अहमद, रमेश चंद्र सेन, सुरेश चौधरी ,डुमारी चौधरी, ओमप्रकाश रैदास, घनश्याम नामदेव, खुर्शीद आलम, दिनेश कनौजिया, प्रताप सिंह आर्मो,ममता बांधव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।