आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 2 दिसम्बर,आरोपी भारत सिंह पट्टा पिता रतिराम पट्टा निवासी ग्राम मोहती थाना समनापुर के द्वारा पीडिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना तथा पीडिता के मर्जी के बिना जबरदस्ती दुष्कर्म करना व जान से खत्म कर देने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी भारत सिंह पट्टा के विरूध्द थाना समनापुर में अपराध क्रमाँक 499/2024 धारा 64,96,127(3),351(3),137(2) बीएनएस 3,4,5,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
कायमी उपरान्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बजाग जिला डिण्डौरी के मार्गदर्शन में निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर , द्वारा टीम गठित कर आरोपी भारत सिंह पट्टा पिता रतिराम पट्टा निवासी ग्राम मोहती थाना समनापुर जिला डिण्डौरी के पता तलाश हेतु तत्काल रवाना होकर आरोपी के सकुनत पर पता तलाश की गई जो आरोपी भारत सिंह पट्टा घर पर उपस्थित मिला जिसके परिजनो को घटना के संबंध में अवगत कराया एवं आरोपी को पूछताछ हेतु थाना लाया जाकर आरोपी भारत सिंह पट्टा से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो आरोपी अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।