मड़ई में महिला और बच्चों ने झूलों का लिया आनंद, जमकर की खरीददारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मड़ई में महिला और बच्चों ने झूलों का लिया आनंद, जमकर की खरीददारी


 क्षेत्रीय लोगों ने की जमकर खरीदारी, झूला रहा आकर्षक का केंद्र

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 14 दिसम्बर,शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय मड़ई का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन आदिवासी परंपरा अनुसार भारी मात्रा में चंडी ब्याही गई। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गांव के अहीरों द्वारा अहिरी अमृतसर नृत्य का जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया गया, मड़ई मैं भारी मात्रा में अनेक प्रकार के मिष्ठान, बर्तन, कपड़ों की आकर्षण व्यापारियों द्वारा सजाई गई है जिसमें ग्रामीण सब परिवार पहुंचकर आकर्षक झूले खेल तमाशे का जमकर आनंद उठाया गया कपड़े सहित घरेलू दैनिक उपयोग की सामग्री मिठाई और बच्चों के लिए खेल खिलौने की भी जमकर खरीदारी की गई। इस मड़ई में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दूर गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचकर मड़ई का जमकर लुफ्त उठाया। वहीं पर मड़ई के दूसरे दिन शनिवार को गोदरी मड़ई का आयोजन किया गया है। मानिकपुर मड़ई में आसपास गांव सहित दूर-दूर के व्यापारी मड़ई में पहुंचे और व्यापारी जमकर दुकानदारी करते हुए नजर आए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मड़ई मैं खरीदारी करते हुए मड़ई का जमकर लुफ्त उठाया दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई  मेला का खास महत्व माना जाता है, मड़ई को लेकर ग्रामीण रिश्तेदारी में पहुंचते हैं और मड़ई घूम कर आनंद लेते हुए रिश्तेदारों से मुलाकात करते हैं। मड़ई के दूसरे दिन भारती है गोदरी मड़ई में स्थानीय लोग जमकर खरीदारी करते हैं और देर शाम तक मड़ई प्रांगण में लोगों की काफी भीड़ भर जाती है। जहां सबसे ज्यादा कपड़े मिठाई बर्तन सहित अन्य जरूरत की सामग्री की खरीदी होती है। मड़ई मैं बच्चों ने हवाई झूले के साथ चाट फुलकी का आनंद भी उठाया, मड़ई में लोगों ने घरों के जरूरत का सामान भी खरीदा।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।