21 दिसम्बर तक न्यूसेन्स अलग नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

21 दिसम्बर तक न्यूसेन्स अलग नहीं करने पर की जाएगी कार्यवाही


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 16 दिसम्बर,एसडीएम डिंडोरी  रामबाबू देवांगन ने न्यूसेन्स अलग करने के सम्बन्ध में 100 से अधिक विक्रेताओं को सूचना पत्र जारी किया। सूचना पत्र के अनुसार वैधानिक स्वत्व की भूमि पर स्थित दुकानों से बाहर सामाग्रियां/सब्जी/अन्य वस्तुएं बाहर निकालकर रखा जाता है, या सामाग्रियों को बाहर निकालकर शासकीय सडक मद की भूमि का उपयोग किया जा रहा है तथा दुकानों के सामने शेड लगाकर आवागमन बाधित किया जा रहा है और नगर पालिका के द्वारा सूचना देने के बाद भी उक्त न्यूसेन्स को नहीं हटाया जा रहा है, जो कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 152 की उपधारा 1 का उल्लंघन है।

 सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है,कि  21 दिसंबर 2024 के पूर्व न्यूसेन्स अलग नहीं किये जाने कि स्थिति में धारा 152 के उल्लंघन के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 221 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए सम्बंधित व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। निर्धारित दिवस के पूर्व  न्यूसेन्स नहीं हटाए जाने पर  21 दिसम्बर 2024 से बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही की जावेगी और नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत पृथक से कार्यवाही भी संपादित की जावेगी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।