आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 26 दिसम्बर,जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेल और युवा कल्याण विभाग डिण्डौरी के द्वारा 23 से 25 दिसम्बर 2024 तक इण्डोर खेल परिसर कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2024 का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम कलेक्टर हर्ष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ सिंह मरकाम अन्य सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति में किया गया।
ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में समनापुर, बजाग, करंजिया, मेंहदवानी, अमरपुर, शहपुरा, डिण्डौरी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 42 टीमों के बीच प्रतियोगिता को चार पूलों में रखा गया। जिसकी प्रतियोगिता पूलवार करके लीग मैच, क्वाटर फाइनल से निकलकर 04 टीमें सेमी फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता में चिनमय जैन-योगेन्द्र मरकाम, युगल पाल-सुरेन्द्र सरैया, जावेद खान-इन्द्रजीत, हर्ष यादव-शिवाकांत इन टीमों के बीच प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। जिसमें फाइनल में युगल पाल-सुरेन्द्र सरैया ने विजय हासिल कर ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप की प्रथम ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में हर वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम सुरेन्द्र सरैया और युगल पाल एवं उपविजेता टीम चिनमय जैन-योगेन्द्र मरकाम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार ने चैम्पियनशिप को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डिण्डौरी एवं उनकी टीम की सराहना की। आयोजन में चेतराम अहिरवार, कु. आरती सोंधिया, रोशन बाबू झारिया, राजकुमार धुर्वे, श्रीमती संतोषी यादव, श्रीमती सुनीता धुर्वे, श्रीमती उषा मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी बनावल, सुखना सिंह पन्द्राम, कैलाश रजक, नारायण सिंह मरावी, अजीत धुर्वे, नीरज कुमार बच्चैहा का सराहनीय योगदान रहा।