डिण्डोरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज शुक्रवार को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा की उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम) सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक वेयर हॉउस होतिलाल मरावी, सहायक आयुक्त सहकारिता आर.के. उद्दे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले में वर्तमान स्थिति में स्थापित धान उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि जिले में 22 धान उपार्जन केंद्र स्थापित किये गए है, बहुउद्देशीय कृषि साख समिति राई, कठोतिया एवं निघोरी (भानपुर) एवं कोकोमटा द्वारा विगत दो रबी तथा दो खरीफ सीजन की कुल घटी की सम्पूर्ण राशि जमा कर दी गई है तथा बहुउद्देशीय कृषि साख समिति कुकर्रामठ एवं लालपुर द्वारा सम्पूर्ण घटी राशि जमा करने एवं एफडी जमा नहीं की गई है, इसके साथ ही उक्त संस्थाएं बहुउद्देशीय कृषि साख समिति गाडासरई, हर्रा, बजाग, आमाडोंगरी तथा बम्हनी की जांच कार्य समीक्षा बैठक दिये गए निर्देशानुसार पूर्ण कर ली गई है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स से ट्रक वाहनों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने ट्रांसपोर्टर्स को तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित कृषि, सहकारिता एवं खाद्य विभाग तथा राजस्व के अमले को खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति, कृषक समस्या को मौके पर निराकृत करने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार सीमावर्ती इलाको में खाद्य , सहकारिता, पुलिस, राजस्व एवं मंडी स्तर से अधिकारियो को तैनात किया गया है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने किसानो को समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिले इस हेतु जिला प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति निगम को आवश्यक प्रचार प्रसार की व्यवस्था से सम्बंधित फ्लेक्स, बैनर एवं पम्पलेट केन्द्रों पर दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाप तौल निरीक्षक को सभी केन्द्रों पर उपलब्ध तौल कांटे का कैलेब्रेशन समय पर करते हुए जिले के समुचित धर्मकांटों का भी सत्यापन कर रिपोर्ट खाद्य कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से जामवाडा न हो समय पर रेडी टू ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन का कार्य सुनिश्चित हो, इस हेतु जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार सभी कार्य करें, आवश्यक होने पर सर्वेयर को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजा जाए, अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। जिन केन्द्रों पर बारदानो में विसंगति हो उनका निस्तारण कर लिया जाए एवं सभी केन्द्रों पर आवश्यक बारदाने खरीदी के अनुपात में पूर्व से सुनियोजित ढंग से पूर्ति किया जाए। सभी समितियो के प्रबंधको को निर्देश दिए गए कि उपार्जन केन्द्रों में आकस्मात वर्षा एवं ओस से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध तिरपाल इत्यादि भरपूर स्टॉक में रखा जाए तथा परिवहन होने तक उपज के बचाव की समुचित जिम्मेदारी सम्बंधित संस्था एवं केंद्र प्रभारी की होगी। सिलाई मशीन एव धागे भरपूर केन्द्रों पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा स्टेनशिल, टैग प्रत्येक बोरो में किसान की पहचान हेतु लगाया जाए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि शासन निर्देशानुसार जारी उपार्जन नीति में व्यवस्थित क्रम को ध्यान में रखते हुए गोदाम, कैप में केन्द्रों की व्यवस्था रखें व केन्द्रों पर सतत् निगरानी रखे जाएं।