आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 1 दिसम्बर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समनापुर नगर इकाई की उत्कृष्ट एवं कन्या विद्यालय की कार्यकारिणी घोषणा की गई जिसमें छात्रो को दायित्व सौंपा गया।
कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया ,जिला संयोजक विवेक मार्को ,नगर सह मंत्री दीपक बर्मन समनापुर नगर मंत्री गोकुल सिंह ठाकुर, नगर सह मंत्री रजनी मरावी,नगर सह मंत्री प्रीति मरकाम, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अंकिता परस्ते, कार्यकारिणी सदस्य रानी बरोटिया, खेमचरण वरमे उपस्थित रहे।
डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया ने बताया कि स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आदोलन चलाते रहा है।राष्ट्रवादी छात्रों के इस संगठन की हर वर्ष देशव्यापी सदस्यता होती है। देश के सभी विश्वविद्यालयों और अधिकांश कॉलेजों में परिषद की इकाईयां हैं। अधिकांश छात्रसंघों पर परिषद का ही अधिकार है। संगठन का मानना है कि आज का छात्र कल का नागरिक है। हर वर्ष होने वाले प्रांतीय और राष्ट्रीय अधिवेशनों के द्वारा नई कार्यसमिति गठित होती हैं और वर्ष भर के कार्यक्रमों की घोषणा होती है। यह एकमात्र संगठन है जो शैक्षणिक परिवार की अवधारणा में विश्वास रखता है और इसी कारण परिषद के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर हीं चुने जाते हैं। इसकी चार स्तरीय इकाईयां होती है। पहली कॉलेज इकाई, दूसरी नगर इकाई, तीसरी प्रांत इकाई और चौथी राष्ट्रीय इकाई। अब कई स्थानों पर जिला इकाई भी बनने लगी है |
जिला संयोजक विवेक मार्को ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। देश की युवा छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है। इसकी मूल अवधारणा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।