आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 23 दिसम्बर,कलेक्टर कार्यालय से सड़क दुर्घटना में मृतक ग्राम अंगई तहसील बजाग निवासी मनमोहन धुर्वे के निकटतम वारिसान पत्नी गिरजा बाई को निहित प्रावधान के अनुसार पन्द्रह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मनमोहन धुर्वे की 8 अप्रैल 2024 को सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी।
इसी प्रकार से सड़क दुर्घटना में मृतक ग्राम गाड़ासरई तहसील बजाग निवासी आशीष राय के निकटतम वारिसान पत्नी रोशनी राय को निहित प्रावधान के अनुसार पन्द्रह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मनमोहन धुर्वे की 26 जून 2024 को सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी।
सड़क दुर्घटना में मृतक ग्राम किरंगी तहसील बजाग निवासी ममता बाई के निकटतम वारिसान पिता गोकुल को निहित प्रावधान के अनुसार पन्द्रह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ममता बाई की 23 अप्रैल 2023 को सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी।
सड़क दुर्घटना में मृतक ग्राम अंगई तहसील बजाग निवासी सालिक राम के निकटतम वारिसान पत्नी सहबिन बाईको निहित प्रावधान के अनुसार पन्द्रह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। सालिक राम की 8 अप्रैल 2024 को सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी।