07 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

07 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 29 दिसम्बर,पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)अनुभाग बजाग के मार्गदर्शन में न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी डिण्‍डौरी के प्रकरण क्रं0 392/2017 अप. क्र. 110/2017 धारा 457,380,492 ताहि. के स्थायी गिरफ्तारी वारंटी कृष्णपाल पिता भुख्खु सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहती कुण्डापानी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का पता तलाश हेतु दिनाँक 29/12/2024 को थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती के विशेष मार्गदर्शन में उपनिरी. पारस यादव , कार्य. प्रआर. 171 अमित पाण्डेय ,आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 328 योगेश नेवारे को वारंटी तलाश हेतु थाना गाडासरई क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम गोरखपुर रवाना किया गया, जो उक्त वारंटी ग्राम गोरखपुर में गिरफ्तारी की डर से लुक छिप कर रह रहा था, जिसे थाना समनापुर टीम द्वारा वारंटी के होने की स्थान पर घेराबन्दी कर दबिश दिया गया जो स्थायी वारंटी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडकर पूछताछ कर तस्दीक किया गया जो अपना नाम कृष्णपाल पिता भुख्खु सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहती कुण्डापानी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का होना बताया जिसकी पहचान माननीय न्यायालय से जारी स्थायी वारंट के रूप में हुआ जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

  विशेष भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उपनिरी. पारस यादव , कार्य. प्रआर. 171 अमित पाण्डेय , आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 328 योगेश नेवारे की सराहनीय भूमिका रही है ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।