ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 10 नवम्बर,डिण्डौरी, शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने सभी शाला प्रभारियों से छात्र संख्या,कक्षावार,एवं विषय वार, रिक्तियों की जानकारी दिनांक 6/11/2024तक अनिवार्य रुप अपडेट करने के लिए कहा गया था। पत्र में उल्लेख किया गया कि शाला प्रभारी के लाँगिन से अध्ययन रत छात्र संख्या की जानकारी कक्षा वार एवं विषय वार दर्ज की जाए। प्रत्येक शाला में छात्र संख्या एवं सेक्शन के आधार पर शाला प्रभारी द्वारा आवश्यक रिक्तियों का 6/11/2024तक अनिवार्यतः अपडेशन किया जाए। अन्यथा की स्थिति में अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए जा सकेंगे।
यदि किसी शाला में शाला प्रभारी का नाम दिखाई नहीं दे रहा है। तो जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बी, आर, सी,को अवगत करा कर तत्काल स्वयं को शाला प्रभारी के रूप में दर्ज कराऐं। उक्त आदेश लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक कामना आचार्य के द्वारा जारी किये गये हैं। उम्मीद है जिले के सभी स्कूलों के द्वारा उक्त जानकारी समय सीमा में दे दी गई होगी। जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। और बेहतर शिक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी।