मप्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में भारी लापरवाही, डिंडोरी मप्र की लाडली बहना की राशि यूपी पहुंच रही,ये जालसाज़ी है या विभागीय लापरवाही? - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

demo-image

मप्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में भारी लापरवाही, डिंडोरी मप्र की लाडली बहना की राशि यूपी पहुंच रही,ये जालसाज़ी है या विभागीय लापरवाही?

Screenshot_20241127-170316_Gallery

 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 नवम्बर,डिंडोरी।मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को भी विभाग पलीता लगाने में जुटे हैं।वार्ड नंबर 3 निवासी सपना झरिया ने बताया मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का लाभ  मुझे प्रारंभ से ही मिल रहा था ।मेरा लाडली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक  20011849है। अचानक माह नवंबर में जब मेरे सेंट्रल बैंक के खाते क्रमांक 3383644211 में राशि नहीं आई तो मैने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर की ।इसका बाद महिला बाल विकास द्वारा मुझे बुलाया गया और मुझसे शिकायत वापस करवाई गई।जब मैंने अपनी समस्या बताई तो उनके द्वारा मुझे पोर्टल से चेक करके बताया गया कि आपकी राशि किसी और के खाते में चली गई है।जिसका खाता नंबर 3239707427 है।जिसका नाम गीता ओम प्रकाश बताया गया।मेरे द्वारा दोबारा सीएम हेल्प लाइन में शिकायत 29866281 दिनांक 22/11/24 को की गई है। अभी केवल एक हितग्राही के साथ धोखा धडी की जानकारी मिली है न जाने ऐसे कितने भोले भाले लोगों के साथ ऐसी धोखा धडी हुई हो सकती है जो जांच के बाद ही पता चल सकता है और इस मामले में कौन लोग जिम्मेदार हैं जो शासन और सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं जो पता नहीं लापरवाही या जान बूझ कर किया गया है।

हालांकि समाचार पत्रों से जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश शासन की लाडली बहना योजना की बड़ी राशि किसी त्रुटि के कारण यूपी निवासियों के खाते में पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत 7.59 लाख रुपये गलती से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के दो बैंक खातों में ट्रांसफर हो गए। यह राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के खातों में पहुंची है।

जिले के जोगिया विकास खंड के हरैया गांव की गीता नामक महिला ने सोमवार को बैंक जाकर जानकारी दी कि उनके बचत खाता में लाखों रुपये जमा हो गए हैं।संभवतः इसी महिला के खाते में डिंडोरी वार्ड नंबर 3 निवासी हितग्राही सपना झारिया के पैसे भी ट्रांसफर हुए हैं ।क्योंकि जिस खाते में राशि गई है उसमें खाता धारक का नाम गीता ओम प्रकाश पता हरैया यूपी बताया जा रहा है।


इनका कहना है 


लाडली बहना योजना की राशि 1250 मेरे खाते में लगातार हर महीने आ रही थी इस माह राशि नहीं आने पर जब चेक कराया गया तो राशि किसी दूसरे के खाते में जाना बताया गया। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं उस पर कार्यवाही होना चाहिए।


सपना झारिया 

वार्ड नंबर 3 डिंडोरी,लाडली बहना योजना हितग्राही 

शिकायत प्राप्त हुई है इसके संबंध में भोपाल बात की गई है ।सेंट्रल बैंक के सिस्टम सॉफ्टवेयर में किसी त्रुटि (तकनीकी खराबी) के कारण ऐसा होना बताया गया है।जल्द ही मामले के निराकरण का भरोसा दिया गया है।


श्याम सिंगौर 

जिला कार्यक्रम अधिकारी 

महिला बाल विकास डिंडोरी


Ashish Joshi

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *