दो छात्रों वाली शाला जहाँ की शिक्षिका अपने कर्तव्य परायणता से प्रकाश में आई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दो छात्रों वाली शाला जहाँ की शिक्षिका अपने कर्तव्य परायणता से प्रकाश में आई


 ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,अपने एक शिक्षकीय शाला तो सुनी होगी पर शायद ही आपने दो छात्रीय शाला अपने सुनी हो।


डिण्डोरी विकासखंड अंतगत एक ऐसा स्कूल भी है जिस स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की क्‍लासेज़ हैं, लेकिन स्कूल में सिर्फ दो ही विद्यार्थी है. इन विद्यार्थी को पढ़ाने के लिए स्कूल में एक  शिक्षका है।जो अपने शिक्षकीय दायित्व को बखूबी समझती है।

जहाँ की जिले के ऐसे अनेको शिक्षक है जो अपने शिक्षकीय दायित्व की खानापूर्ति करते है,ये शिक्षक स्कूल तो जाते है पर स्कूल से भागने का बहाना खोजते रहते है।वहीं ये दो छात्रों वाली ये शिक्षिका मेधा इनवाती बच्चे आये या न आये वो अपने कर्तव्य क्षेत्र में रोज़ाना तैनात रहती है।इस दो छात्रों की शाला में कई बार एक बच्चा ही आता है तो कई बार दोनों ही नही आते पर बच्चों के भविष्य की चिंता रखने वाली ये शिक्षिका इस आस में हर रोज़ स्कूल में तैनात रहती है कि यदि एक भी छात्र आया तो उसकी पढाईं का नुकसान न हो जाये।जिले का ये सेटेलाइट स्कूल डिंडोरी विकासखंड के हर्रा टोला धमन गांव से प्रकाश में आया है।जहां केवल दो बच्चे  रिकॉर्ड में दर्ज हैं। और एक शिक्षिका जहां कभी-कभी बच्चे आते हैं और कभी बच्चे नहीं आते। जिस दिन दोनों बच्चे नहीं आते उस दिन स्कूल में केवल शिक्षिका  ही नजर आती है।इस बात का खुलासा खुद शिक्षिका मेधा इनवाती ने किया है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।