आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 12 नवम्बर,जिले की पहली मड़ई देवउठनी एकादशी तिथि को शहपुरा नगर में भरी और शहपुरा मड़ई के बाद मेला मड़ई का आयोजन पूरे जिले में प्रारम्भ हो जाता है,शहपुरा मड़ई में का मुख्य आकर्षण कांदा सिंघाड़ा ,गन्ना रहा ,पूर्व परंपरा के साथ शाम के समय अहिरो ने अहीर नृत्य के साथ, चंडी का विवाह सम्पन्न किया , साथ ही लोग घरों में गन्ने का मंडप बना कर तुलसी विवाह का आयोजन किया , शहपुरा मड़ई में भीड़ को देखते हुई पुलिस प्रसाशन ने बसों व अन्य वाहनों का रूट बदल कर शहर के बाहर से किया ताकि वाहनों को भीड़ का सामना न करना पड़े, शहपुरा मड़ई में जिले भर से अहीर आकर नृत्य करते है ,और नाचते गाते हुये खुशियों का इजहार करते है ,मड़ई में बच्चो ने हवाई झूले के साथ चाट फुल्की का आनंद भी उठाया ,मड़ई में लोगो ने घरों के जरूरत का सामान भी खरीदा।
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 12 नवम्बर,जिले की पहली मड़ई देवउठनी एकादशी तिथि को शहपुरा नगर में भरी और शहपुरा मड़ई के बाद मेला मड़ई का आयोजन पूरे जिले में प्रारम्भ हो जाता है,शहपुरा मड़ई में का मुख्य आकर्षण कांदा सिंघाड़ा ,गन्ना रहा ,पूर्व परंपरा के साथ शाम के समय अहिरो ने अहीर नृत्य के साथ, चंडी का विवाह सम्पन्न किया , साथ ही लोग घरों में गन्ने का मंडप बना कर तुलसी विवाह का आयोजन किया , शहपुरा मड़ई में भीड़ को देखते हुई पुलिस प्रसाशन ने बसों व अन्य वाहनों का रूट बदल कर शहर के बाहर से किया ताकि वाहनों को भीड़ का सामना न करना पड़े, शहपुरा मड़ई में जिले भर से अहीर आकर नृत्य करते है ,और नाचते गाते हुये खुशियों का इजहार करते है ,मड़ई में बच्चो ने हवाई झूले के साथ चाट फुल्की का आनंद भी उठाया ,मड़ई में लोगो ने घरों के जरूरत का सामान भी खरीदा।