आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 21 नवम्बर, कमिश्नर जबलपुर संभाग एवं रोल प्रेक्षक अभय वर्मा ने आज गुरूवार को मतदान केन्द्र एकीकृत मा. विद्यालय प्राथमिक शाला गुतलवाह, शहपुरा एवं एकीकृत माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से फार्म-6 फार्म-7 एवं फार्म- 8 की जानकारी लेते हुए आवेदित फार्म का परीक्षण किया। नामांतरण की स्थिति में बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक अभय वर्मा ने नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषदों को मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करने को कहा है, जिससे मतदाता सूची को संशोधित किया जा सकें। नवीन मतदाताओं को मोबाइल एप के उपयोग के बारे में बताने को कहा। कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक वर्मा ने बीएलओ पंजी, लैंगिक अनुपात के बारे में जानकारी ली और मतदाता सूची में फोटो, नाम, उम्र में संसोधन कराने के निर्देश दिए, उन्होंने बीएलए की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नवीन मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें एवं ईपी अनुपात में सुधार कार्य करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी एक घर में मतदाताओं की संख्या 6 से ज्यादा होने पर आकलन कर वस्तुस्थिति अनुसार उचित कार्यवाही कर मतदाता सूची को ठीक करें। सभी बीएलओ के संपर्क व अन्य जानकारी संबंधित क्षेत्र के मतदाओं तक उपलब्ध करायें। कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक वर्मा ने मतदान केन्द्रों में सुधार के लिए आवश्यक प्रस्ताव को भेजने के लिए निर्देशित किया, जिससे समय पूर्व मतदान केन्द्र को दुरूस्त किया जा सके।