गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 13 नवम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय का कृषि विभाग वर्षों से सुर्खियों में रहा है।
सूत्रों की माने तो विभाग से संबंधित घोटाले का प्रकरण न्यायालय में भी लंबित है। हितग्राहियों को समय पर बीज और खाद ना मिल पाने की समस्या से आम जनता हमेशा जूझती रहती है।
आज दिन बुधवार को दिन भर बीज लेने वालों का जमावड़ा लगा रहा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मैं आया हुआ बीज विभाग के अधिकारियों द्वारा वापस भेज दिया गया। निर्धारित समय तक मनमाने तरीके से बीज का वितरण कर वितरण का कार्य बंद कर दिया गया दूर दराज से आए हितग्राही भटकते रहे मजबूरन उनको उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देना पड़ा और अंधेरा होने के बाद तहसीलदार तथा अपर कलेक्टर सरोधन सिंह कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचकर हितग्राहियों को समझाइए और अंधेरा होने के बाद भी पुणे कार्यालय खुलवाकर बीच वितरण करने का आदेश दिया।