गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 नवम्बर, नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार वा सीएमराइज स्कूल नारियल के तत्वाधान में दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन अवसर पर सी.एम. राईज स्कूल नरिया में कार्यक्रम आयोजित किया in गया, जिसमें थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके , वंशबहोर, द्विवेदी प्रचार , अकबर सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत नारिया, मेक अध्यक्ष श्रीमती दयावती मरावी अध्यक्ष एस एम सी, प्रवीण सोनकिया प्रधान अध्यापक मूलचंद मरावी लक्ष्मण सिंह परस्ते धर्म सिंह श्याम श्रीमती सुचेता झरिया श्रीमद् ज्योति परस्ते पंचवटी सरिता चमरू सिंह धुर्वे शैलेंद्र तिवारी लंबू सिंह परस्ते निधि पवैया मुकेश लोधी सुश्री तरुण वालेकर नेहरू युवा केन्द्र डिंडोरी से श्री आर.पी. कुशवाहा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं डा. भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को देश के संविधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । विदित हो कि आज ही के दिन वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा कई चर्चाओं और संशोधनों के बाद हमारे संविधान को स्वीकार किया गया था, जिसे बनाये जाने में दो वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा । तथा इसके दो महीने बाद यानी कि 26 जनवरी 1950 को आधिकारित तौर पर पूरे देश में लागू किया गया था । साथी संविधान दिवस के कार्यक्रम में बच्चों को डायरी पैन पैड एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम आदित्य सिंह प्रभारी जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया