आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 14 नवम्बर, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं की थीम पर आयुष विभाग द्वारा आज जिले में संचालित औषधालय/एचडब्ल्यूसी में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते ने बताया कि डिंडौरी, नेवसा, शाहपुर, अझवार, गोपालपुर, चांदरानी, साल्हेघोरी, निघौरी, भाखा, कठौतिया और शहपुरा में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित कर 1055 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। जिसमें शाहपुर में 93, शहपुरा में 72, अझवार में 102, कठौतिया में 94, निघौरी में 109, भाखा में 119, साल्हेघोरी में 97, चांदरानी में 107, गोपालपुर में 75, नेवसा में 104 और डिंडौरी में 83 रोगी लाभान्वित हुए।
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 14 नवम्बर, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं की थीम पर आयुष विभाग द्वारा आज जिले में संचालित औषधालय/एचडब्ल्यूसी में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते ने बताया कि डिंडौरी, नेवसा, शाहपुर, अझवार, गोपालपुर, चांदरानी, साल्हेघोरी, निघौरी, भाखा, कठौतिया और शहपुरा में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित कर 1055 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। जिसमें शाहपुर में 93, शहपुरा में 72, अझवार में 102, कठौतिया में 94, निघौरी में 109, भाखा में 119, साल्हेघोरी में 97, चांदरानी में 107, गोपालपुर में 75, नेवसा में 104 और डिंडौरी में 83 रोगी लाभान्वित हुए।