आयुष विभाग द्वारा जिले में संचालित औषधालयों में आयोजित किए गए निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आयुष विभाग द्वारा जिले में संचालित औषधालयों में आयोजित किए गए निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 14 नवम्बर, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं की थीम पर आयुष विभाग द्वारा आज जिले में संचालित औषधालय/एचडब्ल्यूसी में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते ने बताया कि डिंडौरी, नेवसा, शाहपुर, अझवार, गोपालपुर, चांदरानी, साल्हेघोरी, निघौरी, भाखा, कठौतिया और शहपुरा में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित कर 1055 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। जिसमें शाहपुर में 93, शहपुरा में 72, अझवार में 102, कठौतिया में 94, निघौरी में 109, भाखा में 119, साल्हेघोरी में 97, चांदरानी में 107, गोपालपुर में 75, नेवसा में 104 और डिंडौरी में 83 रोगी लाभान्वित हुए।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।