आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 नवम्बर,कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता और शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में डिंडौरी जिले में उद्योग संभावना एवं उद्योग विकास के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु व्यौहार, अध्यक्ष जनपद पंचायत डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों से उद्योग विकास के लिए उनके सुझावों पर चर्चा की गई। उद्यमियों द्वारा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योगों के जैसे टिम्बर उद्योग, जूट उद्योग, वनोपज उद्योग, बर्तन उद्योग आदि पर विचार रखे गए।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सबसे पहले उपयुक्त भूमि का चयन किया जाए। जिले में नर्मदा एक्सप्रेसवे, अमरकंटक हाईवे एवं अन्य सड़कों का नेटवर्क है। साथ ही जिला श्रमशक्ति, वन सम्पदा आदि से संपन्न है। इन अपार संभावनाओं को औद्योगिक स्वरूप देने के लिए शासन की ओर से उद्यमियों को सहयोग प्राप्त होगा। विधायक धुर्वे ने उद्यमियों से उद्योग विकास के लिए बेहतर मांग आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से रोजगार सृजन और राजस्व प्राप्ति के अवसर पर में वृद्धि होगी।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उद्यामियों से कहा कि जिले में उपयुक्त मांग बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में फेसिलिटेशन केन्द्र खोला जा रहा है। जिसमें औद्योगिक विकास से संबंधित विभागीय मंजूरी पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सभी उद्यमी उक्त केन्द्र के माध्यम से अपने उद्योग से संबंधित किसी भी प्रकार के मुद्दे का निराकरण कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि उद्यमी अपने प्रोजेक्ट तैयार करें और प्रपोजल प्रस्तावित कर जिले में औद्योगिक विकास को बढावा दें।