गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 15 नवम्बर,डिंडोरी ।अमरपुर विकासखंड के अंतर्गत मॉडर्न इंग्लिश स्कूल किसलपुरी में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख श्रीमती रुचि पांडेय द्वारा माता सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया शाला के शाला प्रतिनिधि अंश यादव और भूमी तेकाम द्वारा रिबन कट करवाकर बच्चों को आत्मनिर्भरता की सीख के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमे स्कूल के नन्हे मुन्हेें छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही कम लागत मे ज्यादा मुनाफा कैसे पा सकते है बहुत ही अच्छे से समझाया।
बच्चों के इस मेला मे बहुत से पालक व ग्रामवासी यहाँ आये और मेला मे बढ़चढ वस्तुओं की खरीददारी की। वहाँ उपस्थित सभी लोगों मे कोई भी बच्चों की प्रशंसा किये बिना रह ना पाया यह सब देख कर स्कूल की प्राचार्य और संचालिका श्रीमती रुचि पांडेय, समिति के सदस्य एन, एस धुर्वे और स्टाफ़ अतुल पाठक, अंशुल कुमार पाठक, संध्या परस्ते , उर्मिला परस्ते, देवेंद्र मन्दे सभी के द्वारा बच्चों में बहुत ही शिक्षा, संस्कार और व्यवहारिक गुणों का विकास किया जा रहा प्रतीत होता है। यहाँ ग्रामीण इलाके होने के साथ बच्चों का यह विकसित रूप स्कूल के मेहनत को दर्शाता है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।