तीन साल पहले श्रमिक प्रसूति सहायता योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में जमा करा दिया गया था
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 नवम्बर,ग्रामीण बैगा महिला को नहीं मिला प्रसूति सहायता योजना का लाभ
डिण्डौरी, विकास खंड अंतर्गत अझवार ग्राम के बैगा महिला को मुख्य मंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाने से परेशान हो कर महिला के पति ने 181पर शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालवती पति डुमारी सिंह की पहली डिलीवरी जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में दिनांक 9/12/2020को हुई थी। महिला के पति ने बताया कि मेरे द्बारा पूर्व में ही श्रमिक प्रसूति सहायता योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में जमा करा दिया गया था। पर लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार ग्राम अझवार की सुखमत बाई पति राजकुमार, रामवती पति टंकेश्वर ,कृष्णा बाई पति स्कंद ने भी पहली संस्था गत डिलीवरी होने तथा सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद भी मुख्य मंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाने जानकारी दी है। उल्लेख नीय है प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक महिला को 16000/की राशि स्वास्थ्य व्यवस्था और पोषण हेतु दो किश्तों में आर्थिक सहायता हेतु दी जाती है।