ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,डिण्डौरी, विकास खंड अंतर्गत एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार के खेल मैदान में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अझवार के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन कार्यक्रम का आज दिनाँक 18/11/2024को आयोजन किया गया। बालक छात्रावास के छात्रों के द्वारा, कब्बडी, खो, खो क्रिकेट एवं रस्साकशी आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सम्माननीय ग्रामवासी और अतिथि जनों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। ग्राम रूसा से आये सांस्कृतिक नर्तक दल के द्वारा रीना शैला पारंपरिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। विजेता और उप विजेता टीम के छात्रों को शील्ड और नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया। उत्साह वर्धन के लिए सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्य क्रम में छात्रावास अधीक्षक अमर मरावी, जनशिक्षक ज्ञान प्रकाश चंदेल, शिक्षक गोपाल यादव, सुकल सिंह तेकाम, नानसाय धुर्वे, राजेन्द्र धुर्वे, ग्राम पंचायत अझवार के सरपंच श्रीमति रेशमा मरावी, मुक्कदम माधो सिह कुलेश, दद्दू सिंह मरावी, कैलाशचन्द्र सोनकर, सुरेश झारिया, ईश्वर दुबे, विमल सरकार,राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश सोनी, पूरन लाल, गुलाब मरावी, बसंत सैयाम, प्रकाश मरावी, गोकुल मरावी, सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे।प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।