एकीकृत शासकीय उच्च मा विद्यालय में सुविधाओं की कमी, अभिभावकों ने लगाया आरोप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एकीकृत शासकीय उच्च मा विद्यालय में सुविधाओं की कमी, अभिभावकों ने लगाया आरोप

एकीकृत शासकीय उच्च मा विद्यालय में सुविधाओं की कमी, अभिभावकों ने लगाया आरोप


 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 नवम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम शाहपुर में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में विगत दिनों विद्यालय में अध्यनरत कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिसे सुलझा लिया गया है। बसपा जिला अध्यक्ष अजगर सिद्दीकी के साथ जब मीडिया की टीम विद्यालय पहुंची तो वहां अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर बच्चों को सुविधा न देने का आरोप लगाया अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में बच्चों के लिए बैठने की सुविधा अच्छी नहीं है और ना ही बच्चों के लिए बेहतर शौचालय है। विद्यालय में एक ही शौचालय है जिसे सभी उपयोग करते हैं। अभिभावको ने इस बात का भी आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चे मोबाइल लेकर आते हैं इस बात पर विद्यालय प्रबंधन ने रोक नहीं लगाया । विद्यालय प्रबंधन ने इस विषय पर इतना ही कहा कि बच्चे मोबाइल लेकर नहीं आते। कुछ विद्यार्थियों ने इस बात की शिकायत भी की  कि हम लोग कोई भी आवेदन देते हैं  तो प्रिंसिपल मैडम नहीं लेती हैं। विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने विद्यालय में प्रसाधन की सुविधा और सही बैठक व्यवस्था  न होने का भी आरोप लगाया।जिस पर विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है परीक्षाएं नजदीक होने के कारण विद्यालय शिफ्ट नहीं किया गया है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।