डिंडौरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी कक्ष, वैक्सीन वितरण कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीन वितरण पंजी, वैक्सीन भण्डारण, वैक्सीन की एक्सपॉयरी डेट का अवलोकन किया। जिसमें बताया गया कि समनापुर विकासखण्ड में टीकाकरण हेतु वैक्सीन का वितरण किया जाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र से वितरित की जा रही दवाईयों का अवलोकन करते हुए आज वितरित की दवाईयां, दवाईयों का भण्डारण-उपलब्धता एवं रिकार्ड की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को केन्द्र में उपलब्ध जांच सुविधा, दवाईयां, अन्य स्वास्थ्य संबंध महत्वपूर्ण जानकारी को केन्द्र परिसर में चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्त जानकारी आमजन तक सुगमता से उपलब्ध हो, निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध मे जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर श्री सी.पी. साकेत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर का किया निरीक्षण
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर का किया निरीक्षण
Share This
About Editor In Chief