डिण्डौरी, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में दिनाँक 9नवम्बर2024दिन शनिवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मोतियाबिंद निवारण शिविर, एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10:00बजे से 3:00बजे तक रखा गया है। जिसमें रायपुर और नागपुर के प्रमुख डाँक्टर्स उपस्थित रहेंगे। मध्य भारत के सुप्रसिद्ध कार्डियोलाजिस्ट एस, एम, सी,ग्रुप आँफ हास्पिटल के डायरेक्टर इंटरनेशनल कार्डियोलाजिस्ट डाँक्टर सतीश सूर्यवंशी अपनी स्वास्थ्य सेवा रोगियों को देंगे। हृदय रोग से जटिल बीमारी एच, डी, बी, एस, डी, बच्चों के दिल में छेद, हार्ट की धमनियों में ब्लाकेज, पेसमेकर, एवं संपूर्ण हृदय से संबंधित बीमारियों के निदान हेतु शिविर में उपलब्ध रहेंगे। लक्ष्मी नारायण हास्पिटल कवर्धा के डायरेक्टर डाँक्टर प्रशांत नायक रायपुर से शिविर में अपनी स्वास्थ्य सेवाऐं देंगे। देव जी नेत्रालय जबलपुर के द्वारा मोतियाबिंद के शिविर में चिन्हित पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क बस सेवा जबलपुर में आपरेशन के उपरांत घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी के द्वारा बैगा बाहुल्य क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो रक्तदाता हैं उन्हें निशुल्क प्रमाण पत्र, जूस, एवं हैं हेलमेट का वितरण थाना परिसर में किया जायेगा। शिविर में महिला रोग, हृदय रोग, बी पी, शुगर, दंत रोग, शिशुरोग, सहित सभी प्रकार की जांच एवम दवाइयों का वितरण निशुल्क किया जायेगा। रोगियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई है। आम जन अपना निशुल्क उपचार करा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
Home
Unlabelled
निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
Share This
About Editor In Chief