डिंडौरी कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के दृष्टिगत आज बुधवार को ग्राम कोहका और चटुवा में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए उपलब्ध शासकीय भूमि का निरीक्षण करते हुए औद्योगिक विकास के लिए स्थल पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने उद्योग निर्माण हेतु पहुंच मार्ग, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि मूलभूत अवश्यकताओं की जानकारी ली। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्रीमती राधिका कुसरे ने ग्राम कोहका और चटुवा में उपलब्ध शासकीय भूमि की जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र शहर से नजदीक और औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस संबंध में भूमि चिन्हांकन और अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम श्
रामबाबू देवांगन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्रीमती राधिका कुसरो, सहायक संचालक उद्योग विभाग संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।