डिंडोरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने डोमरटोला समनापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रतिमाह के प्रथम शुक्रवार को टीकाकरण सुविधा, बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीएचआर वितरण, दवा वितरण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषण संबंधित जानकारी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थिति पंजी, वजन मशीन, पोषण आहार वितरण एवं उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों एवं उनके स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी में आये बच्चों एवं उनकी माताओं से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम रामबाबू देवांगन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर सी.पी. साकेत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समनापुर अयोध्या सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
कलेक्टर हर्ष सिंह ने डोमरटोला समनापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर हर्ष सिंह ने डोमरटोला समनापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
Share This
About Editor In Chief