आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 नवम्बर,डिंडोरी जिले मैं इन दिनों ट्रांसफर का खेला चल रहा लगभग 2 माह पहले ही कलेक्टर डिंडोरी ने बजाग से हटाए जाने विभाग को निर्देशित किया था जिसे अब फिर मनमानी पूर्वक बजाग उपस्वास्थ्य केंद्र का बीएमओ नियुक्त कर दिया जिससे अब एक बार फिर बीएमओ विवाद के घेरे मैं आने लगे है दरअसल 29/9/2024 को कलेक्टर डिंडोरी के अनुमोदन मैं डॉ दीपेंद्र कुमार धुर्वे को बजाग बीएमओ से पृथक कर विक्रमपुर स्थानांतरित किया था। सूत्र बता रहे है कि,बीएमओ ने खेला करके अपना ट्रांसफर करवाया है,और खेला मैं कुछ खर्चा भी आया है और इस खर्च का राज भी एक विभागीय सूत्र ने जल्द बताने की बात कई है।
लम्बे समय से है विवादित, बीएमओ दीपेंद्र
देखा जाए तो बीएमओ दीपेंद्र कुमार धुर्वे के खिलाफ स्टाफ के लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की गई थी इसी वजह से उनका ट्रांसफर विक्रमपुर किया गया था। दरअसल उनपर कई गम्भीर आरोप भी लगे थे, जिसकी विभागीय जांच भी शायद नहीं हो पाई है और नियमों का दुरुप्रयोग करके 25/11/2024 को उनका एक बार फिर बजाग आना कई सवालों की तरफ इशारा करता है। देखा जाए तो विवादित बीएमओ को आखिर फिर बजाग ही क्यों स्थानांतरित किया गया है इस पर भी संदेह बना हुआ है।
डेढ़ माह में दोबारा बीएमओ को वापस बजाग पदस्थ करना विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा कर रहा है। जबकि विवादित बीएमओ के ऊपर कई संगीन आरोप लगे है।
इस संबंध मैं जिला चिकित्सा अधिकारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया और बीएमओ बजाग को भी फोन किया गया पर उनके द्वारा भी फोन का जवाब नहीं दिया गया।