आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 17 नवम्बर,एकल अभियान के तहत आज रविवार को अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में 16 जिलों से आये खिलाड़ियों का दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा खेल स्टेडियम में किया गया।यह प्रतियोगिता डिंडोरी जिले के कार्यक्रम संयोजक नरबदिया मरकाम के अथक प्रयासों से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की गयी। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए,जिसके तहत कबड्डी ,एथेलेटिक्स, कुश्ती खेल आयोजित हुए।
खेलों के परिणाम
कबड्डी बालक वर्ग में डिंडोरी जिला विजेता और बैतूल उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में बालाघाट विजेता और मंडला उपविजेता रहा।
एथलेटिक्स में 200 मीटर रेस में अरविन्द सिंह ने पहला, चंद्र सुभाष धुर्वे ने दूसरा एवं मोतीलाल यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में प्रकाश कुशवाह प्रथम, आयुष यदुवंशी द्वितीय और किशन कुशवाह तृतीय रहे।
400 मीटर रेस में शुभम करपेती पहले, भीमराज दूसरे और साहिल चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस में साक्षी कुशवाहा पहली, क्षमा सिंह दूसरी, और लमिया यादव तीसरी रही। बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में आयुषी यादव प्रथम, भावना गुठरिया द्वितीय, और निहारिका करपेती तृतीय रही।बालिका 400 मीटर में चन्द्रलता नरेती प्रथम, सुभासिनी द्वितीय, और शीतल सिरसाम तृतीय रही। सभी विजताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही खेल प्रशिक्षकों को श्रीफल शाल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि अतुल शाह, सुबोध जैन, डॉ सुनील अग्रवाल,मोहन द्विवेदी, संजय मालवीय रहे।प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती नरबदिया मरकाम, कृष्णा गोपाल साहू, प्रदीप साहू, देवेंद्र मरकाम, श्रीमती अर्चना गौतम, श्रीमती ममता यादव सहित अन्य सदस्यों ने किया। उक्त खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के चेतराम अहिरवार,सुश्री आरती सोंधिया,श्रीमती सुनीता धुर्वे,श्रीमती लक्ष्मी बनावल, नारायण मरावी,प्रद्युमन झारिया, एनवायके से आर पी कुशवाहा, देवेंद्र मरकाम सहित अन्य खेल प्रशिक्षक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।