गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 2 नवम्बर,डिंडोरी।आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में अस्पताल प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां लालपुर गांव में जमीन विवाद में एक परिवार के वृद्ध पिता और तीन बेटों पर जानलेवा हमला हुआ। इनमें से एक घायल बेटे शिवराज को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। शिवराज की मौत के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसकी 5 माह की गर्भवती पत्नी से बेड पर लगा खून साफ करवाया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चंद्रशेखर तेकाम ने कहा, महिला ने सबूत जुटाने के नाम पर खून सने कपड़े के टुकड़ों को उठाया था। उनसे वेड साफ नहीं करवाया।जब की वायरल वीडीओ में महिला बिस्तर साफ करते नजर आ रही थी।
संबंधित मामले में कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई (बजाग) के समस्त स्टाफ जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह,स्टॉफ नर्स श्रीमति राजकुमारी मरकाम, आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग श्रीमति मीरा को नोटिस जारी किया था । सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना परिलक्षित हो रहा था । चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा किया गया उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है। इस कारण गाड़ासराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ को नोटिस प्राप्ति के तत्काल बाद अपना स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारणों के साथ जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया।समयसीमा में प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की दशा में की जाने वाली कठोर कार्यवाही की बात कही गई थी जिसके बाद उक्त मामले पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने उक्त आपत्तिजनक/अमानवीय घटना के लिये जिम्मेदार जवाबदेह अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जारी किया। जिसके अनुसार चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह को अन्य आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में संलग्न कार्य करने के लिए आदेशित किया है, इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया मे मुख्यालय बनाकर निवास करते हुये पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।
नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई श्रीमति राजकुमारी मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी निर्धारित किया गया है।आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,इस दौरान इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिण्डौरी निर्धारित किया गया है।