आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 नवम्बर,मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे, के अध्यक्षता में 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु 20 नवंबर, 2024 को अधिवक्ता संघ सभागार में प्री-सीटिंग बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में एवं प्री-लिटिगेशन के पूर्ववाद प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त अधिवक्ताओं के साथ मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों एवं समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों के संबध में राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।
आयोजित प्री-सीटिंग बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमार कौशल ने अपने संबोधन में व्यक्त किया कि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से करवाये जाने हेतु अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है। आयोजित बैठक में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सुनील भवेदी, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी, प्रथम जिला न्यायाधीश रविंद्र गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदन सिहं चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट रिया डेहरिया, अधिवक्ता यू.के. पटेरिया, शिवकुमार तिवारी, पी.एन राय, रेवा पाण्डे, अभिनव कटारे, एच.एन.खैरवार, टी.पी गुप्ता, राजबिहारी सोनी, प्रवेश कनौजे, हरिदास झाडे, जैन अधिवक्ता, चीफ डिफेंस काउंसिल दशरथ सिहं धुर्वे, डिप्टी के.के. वर्मे, अस्सिटेंट डिफेंस काउंसिल इंदीवर कटारे एवं शिल्पा साहू, वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहें।