आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 13 नवम्बर, कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, डीएफओ प्रशिक्षु बालासुब्रमण्यम, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम बिरसा मुण्डा स्टेच्यु कैम्पस झुरकी टोला पुरानी डिंडौरी में आयोजित होगा। कलेक्टर हर्ष सिंह ने उक्त कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने एवं विभागीय प्रदर्शनी के संबंध में निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर होंगे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 का प्रारंभ 15 नवम्बर 2024 से किया जाना है। जिसके तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नक्शा तरमीम, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, सामित्व योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभियान के लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी तहसीलदार अपने कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना बनायें और लक्ष्य पूर्ति के लिए सतत निगरानी करें।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी लेते हुए आयुष्मान कार्ड के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर आयुष्मान कार्ड की स्थिति का अवलोकन कर ऐसे ग्राम को चिन्हित करें जहां अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं। उक्त ग्रामों के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत और राजस्व अधिकारियों को सूचित कर संयुक्त कैम्प का आयोजन करें। उक्त कैम्प में आने वाले हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, राजस्व महाअभियान, बैंक सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिसके लिए पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सीएचओ कैम्प में उक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें और उन्हें योजनाओं से लाभांवित करें।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति व द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि व नवीन स्वीकृतियों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि विगत 17 दिनों में 126 जनमन आवास पूर्ण हुए हैं। जनमन आवास के तहत विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह ने सभी सीईओ जनपदों को कार्ययोजना बनाकर आवास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ब्लॉक समन्वयक जिनकी कार्यप्रगति धीमी है, उनके वेतन आहरण में रोक लगाने को कहा। कार्यप्रगति में सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने मनरेगा के तहत श्रमिक नियोजन की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने पीएम जनमन के तहत विद्युत आपूर्ति समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन उन्नत ग्राम योजना के तहत शामिल सभी विभागों को योजना के लक्ष्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की और ओपीडी, आईपीडी, ओआरएस वितरण की जानकारी विकासखंडवार ली। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की विकासखंड स्तर पर स्क्रीनिंग के बारे में पूछा और तत्संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने स्व-रोजगार एवं रोजगार के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर हर्ष सिंह ने राशन परिवहन और वितरण, किसान पंजीयन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, निर्माण कार्य, पशुपालन और मत्स्य विभाग में किसान क्रेडिट कार्ड, आधार अपडेशन, छात्रवृति वितरण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, राज्य मिलेट मिशन, बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता और सम्पूर्णता अभियान सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर हर्ष सिंह ने चाड़ा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए किए जा रहे विभागीय कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि चाड़ा ग्राम में सभी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने अंतर्विभागीय मुद्दों पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागों में समन्वय बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन के तहत विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।