मंगलवार 5 अक्टूबर
डिंडोरी __ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने हाल ही में जारी हुए आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है गौरतलब हो कि श्रीमती सुशीला यादव प्राथमिक शिक्षक कन्या प्रा , शा ,निघोरी को 3 वर्ष के लिए प्रभारी वार्डन के तौर पर आदेशित किया गया था और वे अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा के साथ कर रही थी लेकिन विभाग द्वारा बैगर किन्ही कारणो के वार्डनं के पद से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया पत्र में छात्रावास संचालन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एवं ओमप्रकाश धुर्वे पूर्व कैबिनेट मंत्री वा विधायक शहपुरा की अनुशंसा के आधार पर श्रीमती रामा बाई मरावी प्राथमिक शिक्षक एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल निघोरी को शैक्षणिक कार्य के साथ साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास निघोरी में प्रभारी वार्डनं के रूप में कार्य करने हेतु आगामी आदेश पर्यन्त कार्यदेशित करने का आदेश जिला शिक्षा केंद्र सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा किया गया है जिसके बाद छात्रावास की बालिकाओं के द्वारा सामूहिक रूप से लिखित आवेदन जिला परियोजना समन्वयक को देते हुए मांग किया है कि सुशीला यादव को ही यथा स्थान वार्डनं के पद पर रखा जावे एवं रामो बाई का आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए उल्लेख किया है की उक्त शिक्षिका रामो बाई पूर्व में लगभग 14 से 15 वर्ष छात्रावास में वार्डनं रह चुकी हैं जिनसे छात्रओ सहित कर्मचारी भी परेशान थे इनके द्वारा छात्राओ से अपने घर के निजी कार्य करवाए जाते थे छात्रावास की छात्राओ रामो बाई के अलावा अन्य किसी को भी वार्डनं के पद पर पदस्थ करने की लिखित आवेदन के साथ मांग की है।