आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 नवम्बर,विगत कुछ दिनों से करंजिया क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है,आज ठाड़पथरा ग्राम के 2 युवक हाथियों को देखने जंगल में चले गये,जहाँ अचानक सामने हाथियों के सामने आ जाने से दोनों युवक पेड़ पर चढ़ गये, जिससे पेड़ के पास ही हाथियों ने अपना डेरा जमा लिया. वन विभाग की गस्ती टीम ने खबर लगते ही तत्काल जंगल मे जाकर हाथियों को वहाँ से भगाया और युवकों कों सुरक्षित पेड़ से नीचे उतार कर उनकी रक्षा की . वन विभाग के इस कार्य मे परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया की गस्ती टीम का सराहनीय योगदान रहा। वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को सजग रहने और हाथियों के समक्ष ना जाने की अपील की।
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 नवम्बर,विगत कुछ दिनों से करंजिया क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है,आज ठाड़पथरा ग्राम के 2 युवक हाथियों को देखने जंगल में चले गये,जहाँ अचानक सामने हाथियों के सामने आ जाने से दोनों युवक पेड़ पर चढ़ गये, जिससे पेड़ के पास ही हाथियों ने अपना डेरा जमा लिया. वन विभाग की गस्ती टीम ने खबर लगते ही तत्काल जंगल मे जाकर हाथियों को वहाँ से भगाया और युवकों कों सुरक्षित पेड़ से नीचे उतार कर उनकी रक्षा की . वन विभाग के इस कार्य मे परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया की गस्ती टीम का सराहनीय योगदान रहा। वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को सजग रहने और हाथियों के समक्ष ना जाने की अपील की।