लालपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का थाना गाडासरई पुलिस ने किया खुलासा,प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई जानकारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

लालपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का थाना गाडासरई पुलिस ने किया खुलासा,प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई जानकारी

   गणेश पांडेय, आई विटनेस न्यूज़ 24 मंगलवार 5 अक्टूबर
    डिंडौरी।31/10/2024 को शाम करीब 05.25 बजे डायल 100, FRV बजाग को थाना गाडासरई अंतर्गत ग्राम लालपुर सानी मे दो पक्षो के बीच लडाई झगडा होने की सूचना प्राप्‍त होने पर FRV मे मौजूद पुलिस स्‍टॉफ तत्‍काल घटना स्‍थल ग्राम लालपुर सानी मौके पर शाम 06 बजे पहूचा, जहां पर घटना की स्थिति को देखते हुये दो व्‍यक्ति लहू-लुहान, खुन से लथपथ मृत स्थिति मे होने व अन्‍य दो व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में पडे होने पर, तत्‍काल थाना प्रभारी गाडासरई को घटना से अवगत कराते हुये घायलो को तत्‍काल FRV मे रखकर ईलाज हेतु अस्‍पताल रवाना हुआ, प्राथम‍ि‍क स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र गाडासरई में घायल रघुराज मरावी की मृत्‍यु हो गयी थी एवं अन्‍य घायल रामराज मरावी को उच्‍चस्‍तरीय ईलाज हेतु जिला अस्‍पताल डिण्‍डौरी रिफर किया गया था। इस संबधी FRV से प्राप्‍त गंभीर सूचना पाकर स्‍टाफ के साथ तत्‍काल रवाना हुये थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा मौके पर पहुचकर पुलिस अधीक्षक महोदय को घटित घटना से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्‍डौरी के. के. त्रिपाठी घटना स्‍थल लालपुर सानी मौके पर पहुचे। द्वारा शाम रात्रि हो जाने से घटना स्‍थल को सुरक्ष‍ित करने व घटना स्‍थल के सूक्ष्‍म वैज्ञानिक निरीक्षण हेतु FSL टीम बालाघाट को बताया गया तथा घटना घटित कर फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमो को अलग – अलग दिशाओं मे रवाना किया गया तथा प्रार्थी रोशनी पति रघुराज मरावी निवासी लालपुरसानी की रिपोर्ट पर थाना गाडसरई मे अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 103(1), 296, 190, 191(3), 351(2) BNS के तहत 07 एवं अन्‍य आरोपियों के विरूध अपराध पंजीबध्‍द किया गया है। 
                 FSL टीम बालाघाट के मौके पर आने पर घटना स्‍थल का सूक्ष्‍म निरीक्षण किया गया, घटना स्‍थल पर मौजूद साक्ष्‍यो को संकलित किया गया हैं। मृतक धर्मराज मरावी, शिवराज मरावी एवं रघुराज मरावी के शव का पंचनामा कार्यवाही, गाडासरई अस्‍पताल से पीएम कराया जाकर मृतको के शवो को कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी की उपस्‍थ‍िति मे दफन किया गया। फरार आरोपियो की धरपकड़ के लिये रवानाशुदा टीमो के द्वारा दिनांक 01/11/2024 को 04 आरोपी, पतिराम मरावी, कार्तिक मरावी, घनश्‍याम मरावी एवं कवल सिंह मरावी सभी निवासी ग्राम लालपुरसानी को सागरटोला से गिरफ्तार किया जाकर न्‍यायालय के आदेश से जेल भेजा गया तथा अन्‍य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला मुख्‍यालय स्‍तर से SIT टीम भी गठित की गई थी। जिनके द्वारा आरोपिगणो के संभावित अलग-अलग पता ठिकानो पर दबिश देते हुये दिनांक 04/11/2024 को ग्राम धनौली से आरोपी जीवन मरावी को, ग्राम घानामार से आरोपी शंकर मरावी व लोकसिंह मरावी को व राजेन्‍द्रग्राम जिला अनुपपूर के जंगल से सोनसिंह मरावी को एवं डिण्‍डौरी से जेहर सिंह मरावी सभी निवासी लालपुर सानी को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियो से हत्‍या करने में प्रयुक्‍त कुल्‍हाड़ी, डण्‍डा व तलवार को जप्‍त किया हैं। जिन्‍हे घटना स्‍थल से जप्‍त साक्ष्‍यो के साथ परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लेबरोटरी भेजा जायेगा। प्रकरण का एक आरोपी सरवन मरावी घटना दिनांक समय से लगातार फरार हैं। पुलिस टीमे फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्‍थानो मे लगातार दबिश दे रही हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उद्दघोषणा की गई है।
                                     प्राप्‍त जानकारी अनुसार सन 1957 में मृतक धरम सिंह के पिता जी पटवारी सिंह को आरोपी पक्ष के पिता खेत सिंह द्वारा ग्राम लालपुर में स्थित जमीन खसरा नबंर 290/1 करीब 23 एकड जमीन दी गई थी, जिसका प्रकरण नबंर संशोधन पंजी 6/57 दिनांक 04-05-1957 है। इसके बाद खेत सिंह के पुत्रों ने केस लगाया तब नायब तहसीलदार कंरजिया के आदेश क्रमांक 47/आदेश/6/2012-2013 में धरम सिंह के परिवार जनों का नाम हटवा दिया गया इसके बाद धरम सिंह ने एडीएम  कार्यालय  में केस लगाया जो 2014-2015 में एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार करंजिया के आदेश को यथावत रखा था। जिस पर मृतक पक्ष के द्वारा द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड न्यायालय डिण्डौरी में दिनांक 09.10.2017 को केश दर्ज कराया गया था जो विचाराधीन था, वर्तमान तक निर्णय नहीं होने से दोनों पक्षों में जमीनी कब्जे को लेकर बीच-बीच में वाद विवाद होता था, इसी वर्ष फसल बोने के वक्त लडाई झगडा विवाद होने पर आरोपी पक्ष की ओर से घनश्याम मरावी के द्वारा मृतक पक्ष के विरूध अप.क्र. 193/24 धारा 294,323,506,34 ताहि का अपराध थाना गाडासरई में पंजीबद्ध कराया गया था जो पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत दिनांक 10.09.2024 को माननीय सी.जे.एम. न्यायालय डिण्डोरी में चालान पेश किया गया था, जिसका प्रकरण क्रंमाक 961/2024 न्यायालय में विचाराधीन हैं इस दौरान पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों में इस्‍त0 क्रमांक 365,366/2024 धारा 107,116(3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की गई थी। 
                                   सम्‍पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि संजय धुर्वे, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि मनमोहन चौधरी, सउनि बालमुकंद चौरसिया, सउनि धनंजय साहू, सउनि अनिल उसराठे, सउनि केपी सिंह, सउनि प्रवीण सिंह, प्रआर 84 शिवकुमार पुषाम, प्रआर 298 पंकज सिंह कुशराम, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 12 रविन्‍द्र यादव, प्रआर 66 शिवकुमार झलपे, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 211 सतेन्‍द्र डहेरिया, आर 21 धनंजय पारधी, आर 42 विनोद राठौर, आर 420 कल्‍याण कुशराम, आर 417 राजा, आर 93 मुकेश, आर 224 शैलेन्‍द्र, मआर 108 रंजीता, गोपनीय सैनिक बुधराम मौलिया, ग्रारसस सुभाष मरावी तथा सायबर सेल से प्रआर 202 मुकेश प्रधान व जगदीश सिंह की महत्‍वपूर्ण भूम‍िका रही।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।