हाथियों और बाघ के मूवमेंट वाले ठाड़पथरा और बोयरहा गाँव का किया निरीक्षण,ठाडपथरा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने सीईओ को किया निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

हाथियों और बाघ के मूवमेंट वाले ठाड़पथरा और बोयरहा गाँव का किया निरीक्षण,ठाडपथरा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने सीईओ को किया निर्देश


  कलेक्टर  हर्ष सिंह ने ग्राम ठाड़पथरा और बोयरहा का किया निरीक्षण

      आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 नवम्बर,कलेक्टर  हर्ष सिंह ने आज हाथियों और बाघ के मूवमेंट से ठाड़पथरा और बोयरहा गाँव का निरीक्षण किया। विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ सीमा से लगे सीमावर्ती ग्रामों में बाघ और हाथियों का मूवमेंट देखा जा रहा है। हाथियों के मूवमेंट से क्षेत्र में ग्रामीणों की धान की फसल और आवासों को क्षति हुई है। 


        कलेक्टर  हर्ष सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया, ग्रामीणों ने बताया कि धान की कटी फसल और खेतों में खडी फसल को हाथियों ने प्रभावित किया है। ग्रामीणों ने अपने क्षतिग्रस्त आवासों के बारे में भी बताया। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने सीईओ जनपद को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त आवासों से प्रभावित ग्रामीणों को शासकीय सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आदि भवनों में रूकवाने की व्यवस्था करें और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराऐं। उन्होंने ग्रामीणों से जनमन आवास के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवास की प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों को पक्के आवासों में रूकने की सलाह दी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से प्रभावित ग्रामीणों के लिए मुआवजे की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों को मुआवजे की राशि स्वीकृत कर जारी करने का कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने ठाडपथरा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत करंजिया को निर्देशित किया। 

          कलेक्टर  हर्ष सिंह ने ग्राम बोयरहा में हाथियों और बाघ से प्रभावित हुए क्षतिग्रस्त आवास की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए हाथी और बाघ के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पिछले दिन बाघ के हमले से कुंवर सिंह की मवेशी की मृत्यु हो गई है। कलेक्टर  सिंह ने ग्रामीणों को अकेले न घूमने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर रहें, बच्चों को घर से अकेले बाहर न निकलने दें एवं रात के समय घर के दरवाजों को बंद रखें। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और राजस्व विभाग के सहयोग से ग्रामीण सामुदायिक भवन में रूकते हैं। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम को सतत रूप से सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है, क्षतिग्रस्त आवासों और फसल हानि की समीक्षा कर मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही ग्राम में आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों के सुझाव के संबंध में कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला वनमंडल अधिकारी  पुनीत सोनकर ने कहा कि वन विभाग की टीम बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है। और ग्रामीणों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, वनमंडल अधिकारी  पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, आईएफएस प्रशिक्षु  बालासुब्रमण्यम, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, सहित वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।