कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम उन्नत योजना के संबंध में बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम उन्नत योजना के संबंध में बैठक संपन्न

आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार 7 अक्टूबर    प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (धरती अब्बा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान) के तहत कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला सहित वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आयुष विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
      प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के 563 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को चयन किया गया है। जिसमें 112698 आदिवासी परिवारों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत क्षेत्र  में विकासात्मक कार्य किए जाने हैं, जिसके संबंध में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने संबंधित सभी विभागों से कार्ययोजना पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत तीन घटक हितग्राहीमूलक, सामुदायिक स्तर और आर्थिक सशक्तिकरण शामिल हैं। सभी विभाग क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना का प्रस्ताव त्वरित रूप से भेजकर क्रियान्वयन करें। 
     कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में ध्यान देते हुए रोजगार के ऐसे अवसर उत्पन्न करें जो कि सतत व समावेशी प्रकृति के हों। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को क्षेत्रीय विशेषता के आधार पर मूल्य संवर्धन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण केन्द्र, अधोसंरचना विकास कार्य, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विस्तार, ग्रामीण विकास आदि के संबंध में संबंधित विभागों को बेहतर कार्ययोजना बनाने एवं उस पर कार्य करने के निर्देश दिए।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।