गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 नवम्बर,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर " हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान " कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम प्रातः कालीन असेंबली में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया इसके उपरांत निबंध ,भाषण ,चित्रकला , वाद विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य एस के द्विवेदी ने बताया है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत एवं आत्म समर्पित किया गया था। 26 नवंबर 2024 को हमारे संविधान के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं यह हम सभी भारतीयों के लिए गौरव एवं आत्मसम्मान का विषय है। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।