आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 नवम्बर,कलेक्टर कार्यालय से सड़क दुर्घटना मोटर साइकिल से दुर्घटना में मृत ग्राम अमठेरा तहसील शहपुरा निवासी अमरजीत साहू पिता बेनीप्रसाद साहू के निकटतम वारिसान पत्नि श्रीमती कविता को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार पन्द्रह हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अमरजीत साहू की 09 जुलाई 2024 को मोटर साइकिल से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
आकाशीय बिजली से घायल को 16-16 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कलेक्टर कार्यालय से आकाशीय बिजली से घायल में व्यक्ति ग्राम सुड़गाव, मेंहदवानी तहसील शहपुरा निवासी ईश्वर कुमार धुर्वे एवं दुर्गेश धुर्वे को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार 16000-16000 (सोलह-सोलह हजार रूपये) की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।